Quantcast
Channel: Pyaar Mohabbat Shayari – LoveSove.com
Viewing all 50 articles
Browse latest View live

Jane Ko Toh Dur Ham Bhi Ja Sakte Hain


Hindi Font Love Quotes, Hindi Love Status, Hindi Short Shayari

$
0
0

beautiful-red-rose-hd-image-lovesove

जब नफ़रत करते करते थक जाओ, तो एक मौका प्यार को भी दे देना।।


मैने जो पुछा उनसे कि यूँ बात बात पे रूलाते क्युँ हो, वो बङे प्यार से बोली, मुझे बहता हुआ पानी बेहद पंसद है.


क्या क्या रंग दिखाती है जिंदगी क्या खूब इक्तेफ़ाक होता है, प्यार में ऊम्र नहीँ होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है..!!


ना शौक दीदार का, ना फिक्र जुदाई की, बड़े खुश नसीब हैँ वो लोग … जो, मोहब्बत नहीँ करतेँ!


मोहब्बत कर सकते हो तो खुदा से करो ‘दोस्तों’, मिट्टी के खिलौनों से कभी वफ़ा नहीं मिलती


मोहब्बत न सही मुकदमा कर दे मुज पर, कम से कम तारीख दर तारीख मुलाकात तो होगी ।


तजुर्बा कहता है मोहब्बत से किनारा कर लूँ, और दिल कहता हैं की ये तज़ुर्बा दोबारा कर लू|


हर मर्ज़ का इलाज़ मिलता था उस बाज़ार में, मोहब्बत का नाम लिया दवाख़ाने बन्द हो गये|


मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर, वो मुस्कुरा कर बोले और तुम्हे आता ही क्या है।


वही हुआ न तेरा दिल, भर गया मुझसे, कहा था न ये मोहब्बत नहीं हैं, जो तुम करती हो…!!


चाहो तो छोड़ दो.. चाहो तो निभा लो, मोहब्बत तो हमारी है पर मर्जी सिर्फ तुम्हारी है..!


सुनो! बार बार मेरी ‪‎प्रोफाइल‬ खोल के ‪#तस्वीर‬ ना देखा करो… नज़र ‪‎मोहब्बत‬ की होगी तो नज़र लग जाऐगी !!‪


मोहब्बत भी ठंड जैसी है, लग जाये तो बीमार कर देती है..


मुझे क़बूल है.. हर दर्द.. हर तकलीफ़ तेरी चाहत में.. सिर्फ़ इतना बता दो.. क्या तुम्हें मेरी मोहब्बत क़बूल है..?


तूने मेरा आज देख के मुझे ठुकराया है, हमने तो तेरा गुजरा कल देख के भी मोहब्बत की थी|


एहसान जताना जाने कैसे सीख लिया, मोहब्बत जताते तो कुछ और बात थी।


सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे, लेकिन इस बार बेवफाई हम करेंगे.


मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है, प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं|


हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी, ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।


झूठ कहते हैं लोग कि मोहब्बत सब कुछ #छीन लेती है, मैंने तो मोहब्बत करके ग़म का खजाना पा लिया|


बस तुम्हेँ पाने की तमन्ना नहीँ रही, मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करतेँ हैँ.!!


दिलों में खोट है ज़ुबां से प्यार करते हैं, बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं।


क्या नाम दूँ मैं अपनी मोहब्बत को.. कि ये तेरा सिवा किसी और से होती ही नहीं..!! ‪


अपनी जिंदगी अजीब रंग में गुजरी है.. राज किया दिलों पे और तरसे मोहब्बत को..


सुना था.. मोहब्बत मिलती है मोहब्बत के बदले, हमारी बारी आई तो, रिवाज हि बदल गया !|


उम्र बीत गयी पर एक जरा सी बात समझ नही आई, हो जाये जिन से मोहब्बत वो लोग कदर क्यों नही करते..!!


मोहब्बत की आजतक बस दो ही बातें अधूरी रही, इक मै तुझे बता नही पाया, और दूसरी तूम समझ नही पाये..


मैं भी खरीददार हूं मैं भी खरीदूंगा, प्यार कहां बिकता है पता बताना यारों..!!


प्यार मोहब्बत चाहत इश्क़ जिन्दगी उल्फ़त, एक तेरे आने से कितना बदल गई किस्मत।


मोहब्बत रोग है दिल का इसे दिल पे ही छोड़ दो, दिमाग को अगर बचा लो तो भी गनीमत हो..!!


मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा, किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे, जो मौत तक वफा करे।


चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी, लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है।


तेरी मोहब्बत की तलब थी इस लिए हाथ फैला दिए, वरना हमने तो कभी अपनी ज़िंदगी की दुआ भी नही माँगी।


ना प्यार कम हुआ है ना ही प्यार का अहेसास, बस उसके बिना जिन्दगी काटने की आदत हो गई है !!


किसी की मोहब्बत पाने के लिए पहले उसे बेपनाह, बिना शर्त के मोहब्बत दो।


सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है, बातें तो सब करते हैं देखा किसी ने नहीं।


प्यार वो नहीं जो तुम ढूंढ रहे हो, बल्कि प्यार वो है जो तुम्हें ढूंढ ले। – लोर्रेटा यंग


कईं बार दिल वो देख लेता है जिसे आँखें नहीं देख पाती।


प्रेम का सबसे बड़ा सबूत विश्वास होता है।


प्यार की शुरुआत मुस्कान से ही होती है, इसीलिए सबसे मुस्कुरा कर मिलना चाहिए। – मदर टरेसा


प्रेम में प्रेमी की ख़ुशी ख़ुद की ख़ुशी से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है।


ज़िन्दगी में कुछ पाने के लिए प्यार सबसे उम्दा चीज है।


प्रेम ज़िन्दगी है, अगर प्रेम खो गया, तो ज़िन्दगी खो गयी।


प्रेम में गिरने (Falling in Love) के लिए आप गुरुत्वाकर्षण (Gravity) को दोष नहीं दे सकते – अल्बर्ट आइंस्टीन


जैसे पानी की बिना फूल मुरझा जाते हैं, वैसे प्रेम की बिना मनुष्य।


किसी का प्यार पाने के लिए पहले उसके दिल में जगह बनाओ।


ये एक सत्य है के हर किसी को जहान में प्यार नहीं मिलता।


प्यार-मोहब्बत का एहसास सबसे उत्तम और सर्वश्रेष्ठ एहसास होता है।


मोहब्बत का कभी कारण मत ढूंढो क्योंकि, ये बिना कारण, मतलब या वजह की होती है।


हम ज़िन्दगी से प्यार करते हैं, इसलिए नहीं की हमें जीना है बल्कि इसलिए की कोई हमें प्यार करता है।


प्यार वहां सबसे ज्यादा मौजूद होता है जहां इसकी इतनी जरुरत नहीं होती।


प्रेम किसी भी प्राणी के ज़िंदा होने की सबसे बड़ी वजह होती है।


सच्चा प्रेम काम-वासना से सदा रहित होता है।


हम प्रेम के लिए, प्रेम की वजह से ही पैदा हुए हैं।


जहाँ प्रेम है वहाँ ज़िन्दगी है – महात्मा गाँधी।


प्यार से वंचित जीवन, व्यर्थ जीवन।


जीने का गूढ़ रहस्य Love में ही छिपा है।


हम प्यार से जन्में हैं, प्यार हमारी माता है।


मोहब्बत का सफर आसान कभी आसान नहीं होता।


प्रेम की कोई उम्र, सीमा और मृत्यु नहीं होती।


प्रेम का न कोई इलाज़ है न कोई दवा।


नफ़रत को नफ़रत से नहीं सिर्फ प्रेम से ख़त्म किया जा सकता है।


प्रेम आत्मा की सुन्दरता होती है।


लोग बदलते हैं, हालात बदलते हैं, प्रेम करने वाले बदलते हैं मगर प्रेम कभी नहीं बदलता।


प्रेम की पहली जिम्मेदारी अपने प्रेमी के दिल की बात सुनना।


मोहब्बत एक धुंधला सा धुआं है।


मोहब्बत इंसान को इतना कुछ सीखा देती है जो वो पूरी ज़िन्दगी में नही सीख पाता।


प्यार और युद्ध में सब जायज़ ही होता है।


प्रेम की तरफ से सुख कम और दुःख ज्यादा नसीब होते हैं।


प्रेम-मोहब्बत को आज तक कोई नहीं समझ पाया।


जब पहली बार प्रेम होता है तो हर जीवन का हर पल अद्भुत लगता है।


प्रेम की भावना पवित्र आत्मा में ही जन्म लेती है।


सच्चे प्यार का एक एहसास, बुरे मनुष्य को भी महान बना सकता है।


किसी प्रेमी की रूस्वाई मौत की सजा से भी बुरी होती है।


माँ के प्यार जितना गहरा प्यार किसी का नहीं होता।

The post Hindi Font Love Quotes, Hindi Love Status, Hindi Short Shayari appeared first on LoveSove.com.

Kismat par naaz hai toh wajah teri rehmat

Pyaar me Maut se darta kaun hai

Kyun Koi Chah Kar Mohabbat Nibha Nahi Pata

Kasoor na unka hai na hamara

Izhar mohabbat ka kuch aise hua

$
0
0

weddinginlove-couple-hugs-lovesove

इज़हार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ,
क्या कहें की प्यार कैसे हुआ,
उनकी एक झलक पे निसार हुए हम,
सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इक़रार हुआ!

The post Izhar mohabbat ka kuch aise hua appeared first on LoveSove.com.

Chhod Do Tanhai Mein Mujhko Yaaron


Jazbaat Mere Kahin Kuch Khoye Huye Se Hain

Soch Kar Rakhna Hamari Saltanat Main Kadam

Top 25 Love Shayari Collection, Best Hindi Font Love Quotes

$
0
0

Top 25 Love Shayari Collection, Best Hindi Font Love Quotes

Top 25 Love Shayari Collection, Best Hindi Font Love Quotes weddinginlove-couple-hugs-lovesove

WhatsApp Facebook Love Shayari

कहते हैं रिश्ते नशा बन जाते हैं…
कोई कहते हैं रिश्ते सजा बन जाते हैं..
पर रिश्ते निभाओ सच्चे दिल से तो वे रिश्ते ही जीने की वजह बन जाते हैं.


♡ तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है.


अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.


कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं..
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं.


ये लकीरें, ये नसीब, ये किस्मत
सब फ़रेब के आईनें हैं…
हाथों में तेरा हाथ होने से ही
मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं…

For more Love Shayari’s


अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.


हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे ,
हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे ,
हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो ,
अपनी साँसे छोड़ देंगे…।।


ये वादा है तुमसे वो दिन भी मैं लाऊँगा,
जब तुम ख़ुद कहोगी,
मुझे दुनिया की परवाह नहीं।
मैं बस तुम्हारी होना चाहती हूँ।
मैं बस तुम्हारी हूँ।


गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना.
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना.
कल का क्या पता हम हो नहो.
इसलिए जब भी मिलू.
प्यार से मेरा हाथ थाम लेना.❤️


तुम मेरी बाहों का हार बनो,
मेरे आँखो की चमक बनो,
तुम इस दिल की धड़कन बनो,
मेरे साँसों की महक बनो,
बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो.
Love You Sweet Heart❤️


एक पल की ये बात नहीं,
दो पल का ये साथ नहीं,
कहने को तो जिन्दगी जन्नत से प्यारी है,
पर वो साथ ही क्या जिसमे तेरा हाथ नहीं.


ना चाँद की चाहत
ना तारों की फ़रमाईश
हर जन्म तू मिले
बस यही मेरी ख्वाईश!! ❤


सुन पगली मेरी यही ख़्वाहिश है,
हर पल हम साथ हो,
मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
जहाँ भी देखें एक साथ देखें,
तुम मेरी नज़र से देखो और मैं तुम्हारी नज़र से.


तेरे सीने से लग कर तेरी आरज़ू बन जाऊँ,
तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ,
फासले न रहें कोई हम दोनों के दरम्यान,
मैं, मैं न रहूँ… बस तू ही तू बन जाऊँ।


किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो,
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ.


मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो…
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो…
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात…
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो…


रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है!
रिश्ता वह होता है,जिसे दिल से निभाया जाता है!!
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता,
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है!!!


शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे.


ज़िंदगी में बार-बार सहारा नही मिलता,
बार-बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता।


लिख दूं….तो लफ्ज़ तुम हो
सोच लूं….तो ख़याल तुम हो
मांग लूं….तो मन्नत तुम हो
चाह लूं….तो मुहब्बत भी तुम हो..
सब कुछ तुम ही हो.


हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो
तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो
मर भी जाए तो हमें कोई ग़म नही
बस आख़िरी वक़्त साथ तुम्हारा हो.


मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसो में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है।


प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!


मुझे नही खबर कि तुम्हारी जिन्दगी में वो कौन सा पल है…..???
जो सिर्फ मेरे लिए हो…
पर मेरी जिन्दगी का हर इक पल.
सिर्फ तुम्हारे लिए है.


पता है तुम्हारी और हमारी
मुस्कान में फ़र्क क्या है?
तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो,
हम तुम्हे खुश देख के मुस्कुराते हैं..

The post Top 25 Love Shayari Collection, Best Hindi Font Love Quotes appeared first on LoveSove.com.

Mehak si jati hai – Love shayari in hindi for girlfriend

$
0
0

सुन पगली..😘

महक सी जाती हो रातों में,
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो,
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं,
जब तुम रूबरू सामने आती हो.

  • 85
    Shares

The post Mehak si jati hai – Love shayari in hindi for girlfriend appeared first on LoveSove.com.

Aisa nahin hai ki din nahin dhalata – hindi romantic shayari

$
0
0

ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता…..या रात नहीं होती,
सब अधूरा सा लगता है….जब तुमसे बात नहीं होती…!!!

Aisa nahin hai ki din nahin dhalata…..ya raat nahin hotee,
Sab adhoora sa lagata hai….jab tumase baat nahin hotee…!!

  • 15
    Shares

The post Aisa nahin hai ki din nahin dhalata – hindi romantic shayari appeared first on LoveSove.com.

Hamein kahan maaloom tha – love romantic status in hindi

$
0
0

love thoughts in hindi, romantic sayings, Cute Shayari, Romantic Love shayari in hindi for girlfriend, best romantic shayari for wife

“हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है..!
बस, एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी…मुहब्बत बन गई!.!”

“Hamein kahan maaloom tha ki ishq hota kya hai..!
Bas, ek tum mile aur zindagee…muhabbat ban gaee!.!” ❤

The post Hamein kahan maaloom tha – love romantic status in hindi appeared first on LoveSove.com.

Muskura jaata hoon aksar gusse mein bhee – Tere naam mohabbat shayari

$
0
0

मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी…💜

Muskura jaata hoon aksar gusse mein bhee tera naam sun kar,
Tere naam se itnee mohabbat hai to soch tujhse kitnee hogee…💜

The post Muskura jaata hoon aksar gusse mein bhee – Tere naam mohabbat shayari appeared first on LoveSove.com.


Hum vo nahee jo tumhe gam mein chhod denge true love status

$
0
0

हम👈 वो नही जो तुम्हे🙎 गम में छोड़ देंगे ,
हम👈 वो नही जो👉 तुजसे नाता तोड़💔 देंगे ,
हम🏃 वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो ,
अपनी साँसे छोड़ देंगे🙇 …।

Hum👈 wo nahee jo tumhe🙎 gam mein chhod denge,
Hum👈 wo nahee jo👉 tujase naata tod💔 denge,
Hum🏃 wo he jo tumhari saanse ruke to,
Apni saanse chhod denge🙇 .

  • 49
    Shares

The post Hum vo nahee jo tumhe gam mein chhod denge true love status appeared first on LoveSove.com.

Kon kehta hai doori se mit jati- Mohabbat Shayari

Mohabbat mein kitne afsaane ban jaate

$
0
0

मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते,
शमां जिसको जलाती है परवाने बन जाते,
हासिल करना इश्क कि मंजिल नही होती,
किसी को खोकर लोग दिवाने बन जाते.

The post Mohabbat mein kitne afsaane ban jaate appeared first on LoveSove.com.

Saath tera jo mila – Best Love Shayari For Lover

$
0
0

Saath tera jo mila to dil mein sukoon sa lagane laga,
Tera na chhodenge saath kabhee har pal khwaab sajane laga.

Nahin pata tha zindagee kya hotee hain tujhase milane se pahale,
Tum aaye zindagee mein mere to soye aramaan machalane laga.

Tum hee se to judee hain ab har khushiya meree jaaneman,
Tumhaaree chuan se mera har lamha ab mahakane laga.

Pata na chala kab kaun see dor teree or khinch laayee,
Tera saath paakar mera har lamha khoobasoorat banane laga.

  • 26
    Shares

The post Saath tera jo mila – Best Love Shayari For Lover appeared first on LoveSove.com.

Meri fikr mein khud ko bhool jaati ho – Best Hindi Shayari on Maa

$
0
0

मेरी फिक्र में खुद को भूल जाती हो
और बेखबर हो मुझ को ये जताती हो।

होने लगती हो जिस पल दूर मुझसे
कसम से उस पल बहुत याद आती हो माँ।

चाहती हो कितना, पूछू जब कभी तो
आँखों ही आँखों में सब कुछ बताती हो।

मोहब्बत में मेरी खुद को भुलाए बैठी हो
और दिल में अपने जज़्बात छुपाती हो॥

Meri fikr mein khud ko bhool jaati ho
Aur bekhabar ho mujh ko ye jatati ho.

Hone lagti ho jis pal door mujhse
Kasam se us pal bahut yaad aati ho.

Chaahatee ho kitna, poochhoo jab kabhee to
Aankhon hee aankhon mein sab kuchh batati ho.

Mohabbat mein meree khud ko bhulae baithee ho
Aur dil mein apane jazbaat chhupaati ho.

  • 92
    Shares

The post Meri fikr mein khud ko bhool jaati ho – Best Hindi Shayari on Maa appeared first on LoveSove.com.

Viewing all 50 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>